Pakistan: एक बार फिर आतंकवादी हमले का शिकार हुए मासूम लोग, 11 मजदूरों की मौत
Accident: पाकिस्तान एक बार फिर बम धमाके से दहल उठा। बता दें कि उत्तर-पश्चिमी में आतंकवादी हमले में 11 मजदूर की मौत हो गई। जबकि की गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसकी जानकारी कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी है। बताया जा रहा है कि विस्फोट तब हुआ जब श्रमिकों को एक ट्रक दे जा रहा था।
फिर आतंकवादी हमले का शिकार हुए मासूम
जानकारी के अनुसार, उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक निर्माण परियोजना के लिए श्रमिकों को ले जा रहा ट्रक विस्फोट का शिकार हो गया। इस हादसे में 11 की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए है। अभी तक इस घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। डिप्टी कमिश्नर रेहान खट्टक ने कहा कि सभी मजदूर एक निर्माणाधीन सैन्य चौकी पर काम कर रहे थे। तभी मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन में आईईडी विस्फोट हो गया।
पहले में हो चुके हमले
बता दें कि पाकिस्तान में यह कोई पहला मामला नहीं है। हर 15 दिन में देश के किसी भी जगह में विस्फोट की खबरें सामने आई है। पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा में एक धार्मिक समूह द्वारा आयोजित एक राजनीतिक रैली में बड़ा विस्फोट भी इन हमलों में शामिल है। इसमें लगभग 45 लोग मारे गए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply