"कल नूंह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना..." Nuh हिंसा पर बोले CM मनोहर लाल खट्टर
CM Manohar Lal Khattar On Nuh Incident: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा पर टिप्पणी करते हुए इसकी अवहेलना की है। सीएम खट्टर ने न्यूज एजेंसी एनआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, "कल नूंह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। कुछ लोगों ने उस यात्रा पर आक्रमण किया। पुलिस पर भी आक्रमण किया गया। कई जगहों पर गाड़ियां जला दी गई। नूंह ज़िले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को सामान्य किया है। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है, कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है। करीब 44 FIR दर्ज़ की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी"।
उन्होंने आगे कहा कि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी को मुआवजा जरूर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
बता दें कि इससे पहले नूंह हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग की गई थी। इस बैठक में उनके अलावा राज्य के मुख्य सचिव, गृह मंत्री अनिल विज और हरियाणा के डीजीपी समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नूंह में मचे बवाल को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि नूंह में अब हालात काबू में हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों की तलाश की जा रही है। हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नूंह में इसलिए भड़की हिंसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने नूंह इलाके में ब्रजमंडल यात्रा का आयोजन किया था। इस बार जैसे ही यह यात्रा शुरू हुई। कुछ उपद्रवियों ने बवान मचाना शुरू कर दिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने साजिशन यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरों से हमला किया गया।
पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए हवाई फायरिंग भी की। देखते ही देखते हिंसा की आग नूंह से होते हुए पलवल समेत अन्य दूसरे जिलों में फेल गई। हांलाकि, इस हिंसा के भड़के के पीछे कई कई कारण बताए जा रहे हैं। बहराल, प्रशासन ने संभावित इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply