लॉरेंस बिश्नोई पर मूसेवाला के पिता का बड़ा बयान, पंजाब सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचे मरहूम पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला के पिता ने एक बार फिर से पंजाब सरकार पर निशाना साधाहै। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा अभी तक बताए गए आरोपियों के नाम पर सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
इस दौरान मूसे वाला के पिता बलकार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सिद्धूमूसेवाला के कॉलेज की पढ़ाई आरंभ होने के बाद आज आए हैं तो उन्हें अच्छा लगा है इसके अलावा उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की हुई इंटरव्यू को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू होना सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है। इसके अलावा उन्होंने बड़ा बयान दिया कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को इस्तेमाल किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि सिद्दू मूसे वाला की हत्या के मामले में करोड़ों रुपए के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। इसके पीछे कौन है और किसने इतना पैसा फंडिंग किया। इसको लेकर सरकार ने अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा दिए गए बयान कि वह सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें इंसाफ नहीं दिला सकती तो उनके खिलाफ ऐसी बयानबाजी भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपना जवान बेटा खोया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply