अष्टधातु से बनाया जा रहा राममंदिर कलाकृति, देश-विदेश से मिल रहे ऑर्डर, जानें खासियत
Ram Mandir: राम मंदिर के दर्शन के लिए हर कोई तरस रहा है। हर कोई इस राम मंदिर के बनने का इतंजार कर रहे है। देश-विदेशों में श्री राम मंदिर की चर्चाएं हो रही है। लेकिन इन सबके बीच यूपी के मुरादाबाद सुर्खियों में आ गया है और इस सुर्खियों के बीच है हस्तशिल्प कारीगर शिल्प गुरु की। कारीगर के बाद विदेशों से ऑर्डर आ रहे है। चलिए ये मामला क्या है चलिए आपको बताते है।
पीपत से बनाया जा रहा राम मंदिर
दरअसल मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। लेकिन इन सबके बीच अब मुरादाबाद में पीतल अष्टधातु से राममंदिर की हुबहू कलाकृति को गढ़ा जा रहा है। जो देशी और विदेशी ग्राहकों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।
विदेशों से आ रहे शिल्प गुरू के पास ऑडर
कारगर शिल्प गुरू के पास बड़ी मात्रा में राममंदिर कलाकृति आइटम के ऑर्डर आ रहे है। इस पर कारोबारी अनंत जैन और चिंतन कहते हैं कि प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर की इस अद्भुत कलाकृति को खरीदने के लिए देश विदेश से बड़ी मात्रा में ऑर्डर आ रहे हैं। इस अनुकृति को हमारे कारीगर पीतल और अष्टधातु तैयार कर रहे हैं।
मात्र इतने रूपये में मिल रही आकृति
इसके साथ ही राम मंदिर की कीमत की बात करें तो स्टार्टिंग कीमत 4000 से शुरू है और 30000 तक है। अब तक हजारों की संख्या में राम मंदिर की इस कलाकृति को तैयार कर देश और विदेश में भेजा जा चुका है।कारोबारी कहते हैं कि हमारे लिए सौभाग्य की बात ये भी है कि इसका पहला ऑर्डर हमे अयोध्या से ही मिला था। जिसके बाद से ऑर्डर की बरसात हो रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply