मानसून सत्र 2023 का हुआ ऐलान, केंद्र सरकार पेश कर सकती है UCC बिल

Monsoon Session 2023:संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA)की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। इस सत्र में केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता (UCC)बिल को सत्र में पेश कर सकती है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को ट्विटर कर मानसून सत्र की घोषणा की और बताया कि इस साल मानसून सत्र 20जुलाई से शुरू होगा और यह 11अगस्त तक चलेगा।सभी दलों से मानसून सत्र के दौरान विधायी व्यवसाय और अन्य विषयों पर उत्पादक चर्चा में योगदान देने का आग्रह करता हूं।"
UCC बिल हो सकता है पेश
मानसून सत्र में केंद्र समान नागरिक संहिता बिल पेश कर सकती है। हाल ही में पीएम मोदी द्वारा यूसीसी को लेकर दिए गए बयान के बाद इसे लेकर अटकलें तेज हो गई है। पीएम मोदी ने भोपाल में27 जून को कहा था कि घर में दो कानून होने से घर नहीं चल सकता, तो दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? पीएम के इस बयान को यूसीसी के पक्ष में पिच तैयार करने के रूप में माना जा रहा है।
Leave a Reply