HARYANA NEWS: डर के साए में जी रहे हैं इस शहर के लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले की भगत सिंह कॉलोनी के लोगे डर के साए में जीने को मजबूर है। छत पर जाने में लोग कतरा रहे हैं, बारिश के दिनों में स्थिति अधिक भयावह हो गई है। कॉलोनी में घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गए हुए हैं। और वह भी इतने नीचे से की छत पर घूमने वाले इंसान का सर आराम से टकरा जाए। कई जगह पर तो मकान मालिकों ने डंडा लगाकर या अन्य तरीके से तार को ऊपर उठाया हुआ है। बिजली विभाग के पास सारी जानकारी होने के बावजूद भी घोड़े बेच कर सो रहा है और बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
शहर के भगत सिंह कॉलोनी में छतों को छूती बिजली की तारे जा रही हैं। छत पर टहलने की जगह नहीं है, कॉलोनी वासियों का कहना है कि वह कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई। परंतु किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। कॉलोनी वासियों ने बताया कि हमारी कॉलोनी में घरों के ऊपर से बिजली की तारे गई हुई हैं। जो कि बहुत ही जर्जर हालत में हैं। जिसकी शिकायत हम अधिकारियों और विधायकों को दे चुके हैं। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि हमारी कॉलोनी की गलियों में बिजली के खंभे लगे हुए हैं। परंतु फिर भी बिजली के तार छतो के ऊपर से गुजारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जब अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने एस्टीमेट बता कर हमसे ही वसूलने की बात की। उन्होंने बताया कि पूरे शहर की खराब बिजली के तारो को बदला जा रहा है। तो हमारी कॉलोनी के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरसाती मौसम में स्थिति और अधिक भयावह हो जाती हैं। आंधी आती है तो तार टूट भी जाती है और बिजली वाले यहीं पर छत पर ही जोड़ कर चले जाते हैं।
Leave a Reply