मिग-21 विमानों पर बड़ा फैसला, मिग-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर लगी रोक
Mig-21 : भारतीय वायु सेना ने इस महीने की शुरुआत में राजस्थान में हुई दुर्घटना के कारणों की जांच होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों के पूरे बेड़े के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि, सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने वाला मिग-21 बाइसन विमान 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 3लोगों की मौत हो गई थी।
2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा
रक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, "मिग -21 बेड़े की जांच पूरी होने और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने तक इनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। मिग -21 विमान वेरिएंट 5दशकों से भारतीय वायु सेना में शामिल हैं और इन्हें चरणबद्ध तरीके से वायुसेना के बेड़े से बाहर किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो वायुसेना में फिलहाल केवल 3 मिग-21 स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं और वर्ष 2025 की शुरुआत तक इन सभी को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा।"
भारतीय वायुसेना के पास हैं 31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन
भारतीय वायुसेना के पास 31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन हैं, जिनमें 3 मिग-21 बाइसन संस्करण के हैं। मिग-21 को वर्ष 1960 के दशक में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और लड़ाकू विमान के 800 संस्करण सेवा में रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में एक के बाद एक हुए हादसों के बाद ये विमान सवालों के घेरे में आ गए हैं। जिसके चलते सरकार चरणबद्ध तरीके से इन विमानों को बेड़े से बाहर करने की रणनीति पर काम कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply