Maratha Reservation Protest: ‘मराठा समाज को धैर्य रखने की जरुरत’, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले सीएम शिंदे

Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर हिंसा हो गई। वहीं इस मुद्दे को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। ये बैठक अब खत्म हो चुकी है। ये बैठक सहयाद्रि राज्य अतिथि गृह पर बुलाई गई। इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीश सहित कई दलों के नेता मौजूद रहे। मराठा आरक्षण पर हुए सर्वदलीय बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि, मराठा आरक्षण देने पर सभी दल एकमत हैं। उन्होंने कहा ये निर्णय लिया गया कि आरक्षण कानून के दायरे में होना चाहिए और अन्य समुदायों के साथ अन्याय किए बिना होना चाहिए। हिंसा की सभी दलों ने निंदा की है। सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, इसके लिए समय दिया जाना चाहिए, ये सभी ने तय किया है।
मराठा समाज को धैर्य रखने की जरुरत
जो भी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं, उनको लेकर सभी ने नाराजगी जताई है। एकनाथ शिंदे ने ये भी बताया कि तीन रिटायर जजों की एक कमेटी बनाई गई है। पिछड़ा वर्ग आयोग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। जल्द ही मराठा समाज को न्याय देने के लिए फैसले लिए जाएंगे। समय देने की जरूरत है और मराठा समाज को भी धैर्य रखना चाहिए।
सरकार के प्रयासों पर रखें भरोसा
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, मैं मनोज जरांगे पाटिल से अनुरोध करता हूं कि सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें। यह विरोध एक नई दिशा लेने लगा है। आम लोगों को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।मैं सभी से शांति बनाए रखने और राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।
Leave a Reply