Haryana Crime: बेटी को सीरियल और फिल्म में काम दिलाने के नाम पर महिला से की गई 18 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

Sonipat crime: हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र निवासी महिला से 6साल की बेटी को सीरियल में फिल्म में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बार-बार महिला को झांसे में लेकर साढ़े 18लाख रुपए की राशि ऐठ ली। पीड़िता ने मामले की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी। उसके बाद साइबर थाना पुलिस को मामला सौंप दिया। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खटकड़ कुंडली निवासी लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि उसकी 6 साल की लड़की जैस्मिन हुए 4 साल की लड़की जानवी कपड़ा बनाने की कंपनी में मॉडलिंग का काम करती है। मार्च 2022 में लक्ष्मी देवी के पास फेसबुक आईडी पर राजीव रंजन के फेसबुक पर से सीरियल में बच्चों को किरदार निभाने का संदेश मिला और इसी दौरान प्रार्थी की आरोपितो के साथ आपस में बातचीत होने लगी। महिला ने बताया कि आरोपी तुमने लड़की जैस्मिन को कलर्स चैनल में आने वाले तारक मेहता के उल्टा सीरियल में काम दिलाने और अन्य फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उससे बारी-बारी करके 18,50,000 की नगदी अलग-अलग नंबरों के जरिए ट्रांसफर करवा ली। जब उसे ठगी का पता चला तो मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी।
जांच में जुटी पुलिस
कुंडली थाना पुलिस ने मामले को साइबर थाना पुलिस के पास भेजा। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। जल्द से जल्द ठाकुर का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply