मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई 'INDIA' गठबंधन की अगली बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

I.N.D.I.A. Alliance: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं। इन चार राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को बुलाई है।
वहीं इससे पहले ही खड़गे ने साफ कर दिया था कि 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे आ जाने के बाद विपक्ष गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के संयोजक के नाम सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
26 विपक्षी दल हुए एकजुट
बता दें, लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके सहित 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। इन विपक्षी दलों के गठबंधन को 'INDIA' गठबंधन नाम दिया गया है। वहीं 'INDIA' गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी। खड़गे ने चौथी बैठक दिल्ली में 6 दिसंबर को बुलाई है।
गठबंधन पर डालेंगे असर
वही माना जा रहा है कि जो भी इन विधानसभा चुनावों के नतीजें आएंगे वो गठबंधन पर भी असर डालेंगे। टीएमसी, आम आदमी पार्टी और सपा सहित कुछ दल लगातार सीट बंटवारे को लेकर जल्द बातचीत की मांग कर रहेहैं। कांग्रेस को उम्मीद थी कि अगर इन राज्यों के नतीजे उसके पक्ष में आते हैं, तो सीट बंटवारे पर बातचीत में वह प्रमुखता से अपनी बात रख सकती है।
Leave a Reply