Election Results Live: छत्तीसगढ़ में पलटा खेल, बीजेपी से कांग्रेस 6 सीटों से आगे

Election Results: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर देकने को मिल रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ में गेम पलट गया है। कांग्रेस भाजपा से 6 सीटों से आगे चल रही है। साथ ही तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी जीत मिल सकती है। हालांकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी बहुमत के पार हो गई है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कांग्रेस ने छोड़ा पीछे
दरअसल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार गिरती नजर आ रही है। 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन का फॉमूला सच होता नजर आ रही है। यहां कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनती दिख रही है।
13 हजार वोटों से वसुंधरा राजे आगे
वहीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 13 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।इसके अलावा कांग्रेस के गजराज खटाना 5671 वोटों से आगे हैं, खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 195 वोटों से आगे हैं।
Leave a Reply