Accident: जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत

Accident: जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है,जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है।
गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर से राजस्थान जा रहे एक ट्रक के देर रात झज्जर कोटली इलाके में खाई में गिर गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंची। साथ ही उन्होंने शवो को अस्पताल में भिजवाया और जाचं शुरू की।
पुलिस ने शवों को भेजा अस्पताल
पुलिस ने बताया कि ट्रक राजस्थान जा रहा था लेकिन अचानक उसने अपना नियंत्रण खो दिया और जाकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल शवों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद उनके बारे में परिजनों को सूचित गया जा सकें।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रक श्रीनगर से राजस्थान जा रहा था अचानक ट्रक अनिंयत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा कर खाई में जा गिरा। ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम के पहुंचने पर दो अतिरिक्त शव बरामद किए गए। शवों की पहचान की जा रही है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Leave a Reply