Israel-Hamas War: सऊदी अरब के खुफिया चीफ ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘हमास को इजरायल ने की फंडिंग’

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच सऊदी अरब के खुफिया प्रमुख प्रिंस तुर्की अल- फैसल का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें प्रिंस तुर्की ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रिंस तुर्की ने कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को कतर के भेजे गए फंड दिए थे।
सऊदी खुफिया प्रमुख प्रिंस तुर्की ने इस युद्ध के लिए इजरायल और हमास दोनों की निंदा की है। प्रिंस तुर्की अल- फैसल ने कहा है कि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। साथ ही उन्होंने गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में नागरिकों के द्वारा विद्रोह ही सही विकल्प होता। प्रिंस तुर्की ने राइस यूनिवर्सिटी में बेकर इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक पॉलिसी में एक सभा का संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "इजरायल की सैन्य ताकत अधिक है। हम अपनी आंखों के सामने देखते हैं कि यह गाजा के लोगों के लिए कितना विनाश कर रहा है।"
फिलिस्तीनियों पर दुख व्यक्त करने से किया इंकार
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं हमास द्वारा किसी भी उम्र के नागरिकों को निशाना बनाने की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं।" सऊदी खुफिया प्रमुख ने ये भी कहा कि दो गलतियों में सिर्फ एक सही नहीं हो सकती है। उन्होंने गाजा में इजरायल की अंधाधुंध बमबारी की भी आलोचना की।सऊदी खुफिया प्रमुख ने हमास द्वारा मारे गए इजरायलियों पर आंसू बहाने के लिए पश्चिमी देशों की भी निंदा की है। साथ ही उन्होंने इजरायल द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों पर दुख व्यक्त करने से भी इनकार कर दिया।
इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किए जाते हैं पैसे ट्रांसफर
गौरतलब है कि प्रिंस तुर्की के आरोप से पहले रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट सूत्रों के का हवाले से कहा था कि गाजा में फिलिस्तीनी परिवारों को मिलने वाली कतर की वित्तीय सहायता इजरायल से होकर गुजरती है। ऐसा कहा जा रहा है कि कतर से इजरायल तक इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए है। वहां से इजरायली और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी उसे सीमा पार गाजा पट्टी तक पहुंचाते हैं।
Leave a Reply