Anantnag Encounter 2023: आतंकियों से लोहा लेते हुए सुरक्षाबलों के 3 अधिकारी शहीद, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

अनंतनाग:दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गाडूल गांव में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। देश के लिए अपनी जान गवाने वालों में दो सेना के अधिकारी थे। वहीं एक जम्मू कश्मीर पुलिस में अधिकारी के पद पर तैनात थे। वहीं इस मुठभेड़ की जिम्मेदारी आंतकी सगंठन TRFने ली है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।सूत्रों के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है। साथ ही तालाशी अभियान जारी है।
‘हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं’
इस मुठभेड़ पर विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (X)से ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे बहादुर सेना के जवानों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है।हम उनके नुकसान से बेहद दुखी हैं।' हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply