पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या ने पकड़ा तूल, गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा हिंदू संगठन
Rajasthan News: जयपुर में पांच दिन पहले हुई एक युवक की हत्या मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में गहलोत सरकार का विरोध किया जा रहा है और जयपुर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा एक धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। लोगों का सरकार पर आरोप है कि मामले को म़ॉब लिंचिग का नाम लेकर हिन्दू परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। इतनी ही नहीं एकत्र हुई भीड़ द्वारा हिन्दू व्यापारियों की दुकानों में लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है।
युवक की हत्या ने जयपुर में पकड़ा तूल
जानकारी के अनुसार, करीबन 5 दिन पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को मॉब लिंचिग का नाम दिया गया था। लेकिन लोगों का आरोप है कि यह मॉब लिंचिग का नाम देकर पीड़ित परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि गुस्साई लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है। वही इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की नजर बनी हुई है।
कई घंटों तक बंद रहे बाजार
बता दें कि जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की और से धरना सुबह 10 बजे शहर के हदृयस्थल बड़ी चौपड़ दिया गया। इस दौरान जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से 3 घंटे जयपुर बंद का आह्वान किया गया था। धरने में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। वहीं इस मामले में बाजार बंद होने की जानकारी देते हुए एक युवक ने बताया कि कुछ युवकों ने दुकानों को बंद करवा दिया। साथ ही युवकों ने हिन्दू व्यापारियों की दुकानों मे लूटपाट भी की है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply