सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महबूबा मुफ्ती के विवादित बोल, कहा- SC का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं

Mehbooba Mufti Statement Regarding Article 370: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का रविवार जम्मू-कश्मीर को विवादित बयान आया है। अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर PDPप्रमुख महबूबा ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई खोदने वाला आदेश नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।'
मुफ़्ती ने और क्या कहा?
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने कई वर्षों तक संघर्ष किया है और इसमें हमें बहुत नुकसान हुआ है।' हमें उन बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। लोग चाहते हैं कि हम हिम्मत हार जाएं और हार मानकर घर बैठ जाएं लेकिन ऐसा नहीं होगा।' हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे. हम अपनी खोई हुई विरासत ब्याज सहित पुनः प्राप्त करेंगे।
मुफ्ती ने कहा, 'उसी सुप्रीम कोर्ट ने एक बार कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाया नहीं जा सकता. वह एक महान न्यायाधीश भी थे। आज किसी जज ने कुछ और ही फैसला सुनाया है. हम इसे खुदाई का आदेश नहीं मान सकते.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया?
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर लगातार कई दिनों तक सुनवाई की थी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि धारा 370 हटाना कोई गलत फैसला नहीं है. केंद्र सरकार ऐसा कर सकती है. इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार के 5 अगस्त 2019 के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी.
पांच जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाया
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने तीन फैसले सुनाए, लेकिन सभी एक ही प्रकृति के हैं। फैसला सुनाते हुए सीजेआई ने कहा कि पांच जजों की बेंच ने तीन तरह के फैसले लिए लेकिन सभी का अंतिम निष्कर्ष एक ही है। मामले की सुनवाई करने वाली बेंच में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल थे।
Leave a Reply