Medicines for Rare Disease: देश में अब उपलब्ध है इन 13 दुर्लभ बीमारियों के लिए दवांए, जानें कौन से है वो रेयर डिजीज
Medicines for Rare Disease: यह खबर देश के उन मरीजों के लिए राहत की खबर है जो किसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं और इसकी दवाओं पर भारी रकम खर्च कर रहे हैं। भारत में 13 दुर्लभ बीमारियों की दवाएँ बनाई गई हैं। अब ये दवाएं करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में मिलेंगी।
आपको बता दें कि,ऐसी ही एक बीमारी है सिकल सेल एनीमिया(sickle cell anemia)। जिसका सिरप मार्च 2024 तक देश में उपलब्ध भी हो जाएगा। इस सिरप के आने से लाखों लोगों को सिकल सेल एनीमिया से बचाया जा सकेगा. इन दवाइयों से उन बीमारियों की पहचान की गई जिनका कोई इलाज नहीं है। इन 13 दुर्लभ बीमारियों में सिकल सेल एनीमिया भी जुड़ गया है।
वे 13 दुर्लभ बीमारियाँ कौन सी हैं?
इन दुर्लभ बीमारियों में प्रमुख हैं tyrosinemia, gauchers, wilsons, dravet , phenylketonuria और hyperammonemia है। उनकी दवाएं 6 लाख रुपये से लेकर 2.2 करोड़ रुपये तक हैं। इन 6 बीमारियों में से 4 के लिए दवाएँ उपलब्ध हैं, लेकिन बाकी को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। अब nitisinone, eiglusat, trientine और cannabidolदवाएं उपलब्ध होंगी। इसमें nitisinone की कीमत करोड़ों में है, लेकिन यह आधे से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इसी तरह एलिगुस्टेट की कीमत 3.6 करोड़ रुपये है जो 3 से 6 लाख रुपये में मिलेगी।
8दवाओं पर हुआ काम, 4को मिली मंजूरी
आठ दवाओं पर काम हो चुका है लेकिन अभी तक केवल चार को ही मंजूरी मिली है। बाकी चार दवाएं sabpropterin, sodium pehnyl butyare, caglumic और acid miglusatभी अगले माह तक उपलब्ध हो जाएंगी, इनकी मंजूरी अभी नहीं मिली है। sickle cell anemia के लिए akums drugsभी मार्च 2024 तक उपलब्ध होगी। इसकी कीमत सिर्फ 450 रुपये होगी। ये दवाएं दूसरे देशों में भी निर्यात की जाएंगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply