Supreme Court: शराब घोटाले में AAP को भी बनाया जाएगा आरोपी, CBI और ED का सुप्रीम कोर्ट को जवाब
Supreme Court: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अब आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया जाएगा। CASकी जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों CBIऔर EDने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 'पार्टी' को आरोपी बनाने का फैसला किया गया है। मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान CBIऔर EDने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी।
आपको बता दें कि,जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने सोमवार को सिसौदिया की जमानत याचिका पर लंबी सुनवाई की। जस्टिस संजीव खन्ना ने दोनों पक्षों से कई सवाल पूछे। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने कहा, 'हम आपको परोक्ष रूप से उत्तरदायी बनाने के लिए पीएमएलए की धारा 17 का उपयोग कर रहे हैं। 'आरोपी बनाए जा रहे हैं। हमने इस संबंध में फैसला ले लिया है।'
कोर्ट ने पूछे ये सवाल
पीठ ने राजू से पूछा कि क्या राजनीतिक दल के खिलाफ आरोप उसी अपराध के लिए होंगे जो सिसौदिया और अन्य के लिए थे या किसी अलग अपराध के लिए होंगे। कोर्ट ने कहा, 'अपने बयान में सावधानी बरतें। क्या यह भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक अलग आरोप होगा जिसकी जांच CBIद्वारा की जा रही है? कोर्ट ने राजू से मंगलवार को जवाब देने को कहा है। हालांकि, ASGने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आप के खिलाफ आरोप अलग-अलग होंगे, भले ही अपराध एक ही हो।
मनीष सिसौदिया की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के बयान दिये जा रहे हैं। सिंघवी ने कहा, 'उनके (ASG) आखिरी वाक्य का असर आप कल के अखबार में देखेंगे। सिंघवी ने कहा कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी के एक साल बाद, पांच पूरक आरोपपत्र और 500 गवाहों से पूछताछ के बाद अब वे एक आरोपी जोड़ना चाहते हैं।
अगर राजनीतिक दल को फायदा हुआ तो उन्हें आरोपी क्यों नहीं बनाया –कोर्ट
हाल ही में इसी मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने EDसे पूछा था कि अगर वे कहते हैं कि राजनीतिक दल को इससे (शराब घोटाले से) फायदा हुआ तो उन्हें आरोपी क्यों नहीं बनाया गया? बाद में कोर्ट ने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके बयान का मकसद किसी को आरोपी बनाना नहीं था बल्कि ये सवाल पूछा गया था।
गौरतलब है कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोप में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस साल फरवरी के अंत में गिरफ्तार किया गया था। जब सिसौदिया को स्थानीय अदालत और हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिली तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाल ही में इसी मामले में आप के एक और वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply