सिंगापुर में CDS जनरल अनिल चौहान ने PAK को दिया करारा जवाब, कहा- सिर्फ भारत नहीं रणनीति भी बदली है

Chief Defence of India: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में आयोजित 22वें शांगरी-ला डायलॉग में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए, कहा सिर्फ भारत नहीं बदला, रणनीति भी बदली है। साथ ही इस प्रतिष्ठित रक्षा और सुरक्षा शिखर सम्मेलन में जनरल चौहान ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर भी बोला कि "अब हम बिना रणनीति के काम नहीं कर रहे। 1947 में स्वतंत्रता के समय पाकिस्तान हर क्षेत्र में हमसे आगे था। लेकिन आज भारत ने हर मोर्चे पर उसे पीछे छोड़ दिया है।" उन्होंने भारत की प्रगति को लम्बा रणनीति का परिणाम बताया।
आज भारत आगे है, यह रणनीति का नतीजा
जनरल चौहान ने कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से शत्रुता जारी रहेगी तो, भारत का वर्तमान में उससे दूरी बनाए रखना एक ठोस रणनीति है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने संबंध सुधारने के लिए कई प्रयास किया है। लेकिन कूटनीति के लिए दोनों पक्षों की सहमति जरूरी है। "ताली बजाने के लिए एक नहीं दो हाथ चाहिए," उन्होंने कहा।
उन्होंने सिंगापुर में ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, यूके और अमेरिका के रक्षा प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। इन बैठकों का उद्देश्य भारत के रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करना था। जनरल चौहान ने 'फ्यूचर वॉर्स एंड वॉरफेयर' और 'डिफेंस इनोवेशन सॉल्यूशंस फॉर फ्यूचर चैलेंजेस' जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखें।
जनरल चौहान का पुस्तक "रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट
जनरल चौहान ने अपनी पुस्तक "रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट ए ब्लूप्रिंट फॉर द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ इंडिया’स मिलिट्री" में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर बात करते हुए, उन्होंने कहा कि भारत के पास लिखित राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि संगठनात्मक संरचनाएं और नीतियां पहले से ही मौजूद हैं।
Leave a Reply