Israel attacked Syrian army: इजरायल ने सीरिया सेना के अड्डे पर किया हमला, 7 सैनिकों की मौत, कई घायल

Israel Attacked Syrian Army: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इससे 17 दिनों से ज्यादा हो गए है। इजरायल अब पूरी तरह से हमास पर टूट पड़ा है। इस बीच खबर सामने आई है कि इजरायल ने सीरिया पर भी हमला बोला है जिसमें सीरिया के 7 सैनिक मारे गए है। साथ ही कई गंभीर रूप से घायल है। इसको लेकर सीरिया का एक बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने इस हमले की जानकारी दी है।
इजरायल ने किया सीरिया सेना के अड्डे पर हमला
दरअसल सीरिया के बयान जारी करने से पहले ही इज़रायली सेना ने पुष्टि कर दी थी कि उन्होंने सीरिया में मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ की ओर से बताया गया कि सीरिया की ओर से गोलान हाइट्स पर अचानक रॉकेट दागे गए। इन रॉकेटों से इजराइल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ ही देर में इजराइल ने गोलान हाइट्स पर उस जगह पर बमबारी की, जहां से रॉकेट दागे गए थे। यह इलाका सीरियाई सेना का सैन्य अड्डा था।
हमले में 7 सैनिकों की मौत
वहीं सीरियाई के एक मीडिया संस्थान से जानकारी मिली है कि देर रात 1.45 बजे गोलान हाइट्स से सीरिया के दारा देहात इलाके में एक सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागी गईं। इस हमले में 8 जवानों की मौत हो गई. आस-पास के कई सैन्य अड्डे भी नष्ट हो गए। दरअसल हमास थोड़ा नरम पड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि उसके कई आतंकी मारे गए है। वहीं कई इजरायल के कब्जे में है। इतना ही नहीं हमास ने तो इजरायल के 50 बंधक लोगों को भी छोड़ने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन इसके बदले में उन्होंने इजरायल ने फ्यूल मांगा था। पर इजरायल ने सभी को छोड़ने की बात कही थी।
हमास सीजफायर पर करना चाहते है बात
इसके अलावा इजरायल के बयान के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी बंधकों को छोड़ो। इसके बाद सीजफायर पर बात होगी। बता दें कि हमास सीजफायर पर बात करना चाहते है। लेकिन इजरायल और अमेरिका सभी बंधकों को छोड़े पर डटे हुए है। वहीं इजरायल के सेना भी हमास पर हमला करने के लिए तैयार है। सेना ने अपने एक बयान में कहा था कि हम पूरी तरह से तैयार है। अब बस आदेश की इतंजार कर रहे है।
Leave a Reply