Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 4 नामों की हुई घोषणा
Chhattisgarh Election 2023:अगले महीने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में अंबिकापुर विधानसभा सीट से राजेश अग्रवाल को उतारा है। बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उतारा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 90 में से 86 सीटों के लिए बीजेपी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है। पार्टी के अनुसार जल्द ही बची हुई 4 सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए जाएंगे। इससे पहले पार्टी तीन हिस्सों में नामों का ऐलान कर चुकी है। बता दें, बीजेपी ने अपनी लिस्ट को अगस्त में जारी किया था।
21 नामों की हुई थी घोषणा
पहली लिस्ट में 21 नामों की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 9 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट में 64 नामों की घोषणा की गई वहीं तीसरी लिस्ट में केवल 1 प्रत्याशी का नाम जारी किया गया। अब वहीं भाजपा की चौथी लिस्ट में 4 लोगों के नाम शामिल हैं।
नवंबर में होंगे चुनाव
90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। इस दिन 20 सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं बाकी बची हुई सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। तो वहीं मतगढ़ना 3 दिसंबर को होगी।
Leave a Reply