MANDI LANDSLIDE : चंडीगढ़-मनाली NH हुआ बंद, फंस गए हजारों की संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग
मंडी: हिमाचल के मंडी में स्थितचंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक या दो नहीं बल्कि तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। समस्या इस बात से और गंभीर हो गई है कि कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी बंद पड़ा है। इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और पर्यटकों सहित स्थानीय लोग इसमें फंसकर रह गए हैं।
मंडी जिला के चार मील, सात मील और खोतीनाला के पास भूस्खलन होने के कारण हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। सबसे पहले खोतीनाला के पास बाढ़ आ गई और पानी हाईवे पर बने पुल के उपर से बहने लग गया। जितने में पानी का स्तर थोड़ा कम हुआ उतने में इसके पास ही पहाड़ी से पत्थर आ गिरे और हाईवे बंद हो गया।
वहीं, चार मील और सात मील के पास भी पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। बारिश का क्रम जारी है और ऐसे में हाईवे के खुलने को आसार कम ही नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली के लिए वाया कटौला जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी कमांद के पास भारी भूस्खलन के कारण आज दोहपर बाद से ही बंद पड़ा है। इसके खुलने के हाल फिलहाल में कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने जाम में फंसे पर्यटकों से सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने की अपील की है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जो लोग कुल्लू की तरफ फंसे हैं वे वापिस चले जाएं और जो लोग मंडी की तरफ फंसे हैं वे भी वापिस लौट आएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। यदि किसी को कोई समस्या या परेशानी होती है तो आपदा प्रबंधन के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। रात को मलबा हटाने का काम जोखिम भरा है लेकिन फिर भी बारिश रूकने का इंतजार किया जा रहा है। यदि बारिश रूकती है और मलबा हटाने की संभावना नजर आती है तो इसे हटाने का प्रयास किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply