गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हरियाणा का ये शहर, शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
Haryana Crime: हरियाणा के शाहाबाद कस्बे में शुक्रवार रात सरेआम फायरिंग हुई। बदमाशों ने शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान सोनीपत निवासी शांतनु के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से शाहाबाद और आसपास के इलाकों में शराब के ठेके चला रहा था। हाल ही में उसने 18 ठेके करीब 19करोड़ रुपये में लिए थे।शांतनु अपनी कार से चंडीगढ़ जा रहा था और सिगरेट लेने के लिए मीना मार्केट में रुका था। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ 8राउंड फायरिंग की, जिनमें से 7गोलियां शांतनु को लगीं। घायल अवस्था में उसे मोहड़ी के आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहगीरों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। आरोपी बाइक मौके पर छोड़ गए और थोड़ी दूर जाकर एक राहगीर से बाइक लूटकर फरार हो गए।
काला राण गैंग से बदमाशों का संबंध
सूत्रों के अनुसार, बदमाशों का संबंध काला राणा गैंग से बताया जा रहा है और रंगदारी को लेकर धमकी मिलने की बात भी सामने आई है। जानकारी यह भी है कि 12 जून तक हाईवे पर ठेके चलाने की अनुमति थी, और शांतनु इन दिनों उन्हें शहर के भीतर शिफ्ट कराने में लगा हुआ था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply