Haryana Earthqauke: भूकंप के झटकों से हिली हरियाणा की धरती, रोहतक से 7 किलोमीटर दूर था केंद्र

Haryana Earthqauke: हरियाणा के रोहतक शहर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीते रविवार को देर रात करीब 11.26 बजे रोहतक और उसके आसपास के इलाकों में भूंकप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक के मुताबिक, इसकी तीव्रता 2.6 मापी गई है।
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त भूकंप आया था, तब सभी लोगों अपने-अपने घरों में सो रहे थे। करीब 11.26 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके काफी हल्के थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई है।
क्यों आता है भूकंप?
दरअसल ये पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है. ये प्लेट्स जो लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
हरियाणा में क्यों बार-बार भूकंप आता है?
आपको बता दें कि उत्तराखंड से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक धरती के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। उनमें काफी दाररें हो रखी है। जिसकी वजह से जब भी ये प्लेट मूवमेंट करती है। तो इसके आस पास की धरती हिलने लगती है। जिसकी वजह से भूकंप के झटके महसूस किए जाते है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply