Haryana News: नायब सैनी के बयान पर हुड्डा का पलटवार, कहा- उनकी तो दुकान ही नहीं है
Haryana News: एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पिता स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा के 109 वीं जयंती के अवसर पर खेड़ी साध में उनकी समाधि पर प्रार्थना सभा में पहुंचे थे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा आज के दिन ही संविधान सभा ने सविधान बनाया था आज संविधान दिवस भी और मेरे पिता रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती भी है। देश की आजादी में महापुरुषों ने जो बलिदान दिया उन्हे याद रखना चाहिए ऐसे भी लाखो थे जिन्हे गुमनाम रहे। जो भी अपने देश की कुर्बानी देने वालों को याद नही रखते उस देश का विकास नहीं हो सकता है।
पांच राज्यों की जीत पर हुड्डा का बड़ा ऐलान
पूर्व सीएम ने कहा कि इस सरकार में संविधान और लोकतंत्र खतरे कह जाने पर बोले कि संविधान को लागू करते समय राजेंद्र प्रसाद ने कहा था यह यह देश विभिन्न धर्म,रिति रिवाज,भेष भूषा का देश है। संविधान को सभी ने मजबूत बनाए रखना चाहिए जो संविधान को कमजोर करता उसका विरोध करें। हुड्डा ने कहा पांच राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी। मध्यप्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
नायब सैनी के बयान पर हुड्डा का पलटवार
हुड्डा ने कहा कि नायब सैनी द्वारा कांग्रेस की दुकान खाली होने पर दिया जवाब कहा उनकी तो दुकान ही नहीं है। चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा के जयंती के अवसर आयोजित प्रार्थना सभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता विधायक पूर्व विधायक भी पहुंचे थे। वहीं जेजेपी को अलविदा कहे जाने के बाद दादरी के पूर्व विधायक और पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान भी पहुंचे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply