Haryana News: कुरुक्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली; लोगों में दहशत का माहौल

Firing In Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीती देर रात 3गाड़ियों में आए बदमाशों ने वार्ड नंबर-4कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुलिस सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, युवक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12बजे वार्ड नंबर-4के कीर्ति नगर में 3गाड़ियों में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली कीर्ति नगर के रहने वाले नरेश कुमार के पैर में लग गई। हालांकि घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।
दहशत में इलाके के लोग
रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग डर गए। पुलिस के घटनास्थल पर आने के बाद लोग बाहर आए। अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply