PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दी भारत को धमकी, बोले- दोनों गाड़ियों की टक्कर हो जाए तो नुकसान...

Asim Munir Threat: पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत को धमकी दी। आसिम मुनीर ने भारत की तुलना चमचमाती मर्सिडीज कार से की जो हाईवे पर फर्राटा भर रही है। वहीं, मुनीर ने पाकिस्तान को कबाड़ ढोने वाली ट्रक कहा। उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि सोचिए अगर इन दोनों गाड़ियों की आपस में टक्कर हो जाए तो ज्यादा नुकसान किसका होगा।
अमेरिका में दिया बयान
मुनीर ने ये बयान अमेरिका में दिया। आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मिली हार के बाद जमकर अपनी भड़ास निकाली। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आता है, तो पाकिस्तान आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। कहा जा रहा है कि आसिम मुनीर का ये बयान किसी तीसरे देश से भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा दी गई पहली धमकी है। मुनीर अमेरिका के टैम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी को पाकिस्तानी बिजनेसमैन अदनान असद ने आयोजित किया था। अदनान असद टैम्पा में पाकिस्तान के मानद काउंसल हैं।
मुनीर ने कहा भारत पर फायरिंग कर देंगे
इस साल मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आसिम मुनीर का ये दूसरा पाकिस्तान दौरा है। पाकिस्तान में मुल्ला जनरल का टाइटल पाने वाले आसिम मुनीर ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने पर भारत को धमकी दी। द प्रिंट ने लिखा कि आसिम मुनीर ने कहा कि हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे और भारत जब ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल से फायरिंग कर देंगे, सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रॉपर्टी नहीं है, हमें मिसाइलों की कमी नहीं है।
Leave a Reply