ऑपरेशन सिंदूर के समय भी पाकिस्तान के संपर्क में रहा कैथल का देवेंद्र, जांच में हुआ चौंका देने वाला खुलासा
कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के मस्तगढ़ का देवेंद्र सिंह ढिल्लों ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाक इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के 4 अफसरों के संपर्क में था। इनमें 3 पुरुष और 1 महिला शामिल है। पाक से लौटने के बाद वह 10 मई तक पाक खुफिया एजेंसी के संपर्क में रहा।
जानकारी के अनुसार, वह पटियाला में आर्मी कैंट के अंदर नहीं जा पाया था तो बाहर से फोटो खींचकर पाक अधिकारियों को शेयर की। उसके मोबाइल व सोशल मीडिया का डेटा रिकवर होने के बाद यह खुलासा हुआ है। सोमवार को पुलिस ने उसे दोबारा कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड बढ़वाया है। वहीं, मस्तगढ़ के कुछ लोग जिला सचिवालय पहुंचे और कहा कि देवेंद्र देश की जासूसी नहीं कर सकता। वह पटियाला के खालसा कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस प्रथम वर्ष का छात्र है। कॉलेज कम जाता था। कुछ परीक्षाएं भी नहीं दी।
हरियाणा के पांच लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, कैथल जिले के गुहला क्षेत्र के मूल निवासी को एक सप्ताह पहले हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछले 15 दिन में एक यूट्यूबर सहित हरियाणा के पांच लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। इन पांच लोगों में हिसार की निवासी ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर इस समय 3.87 लाख सब्सक्राइबर हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply