Haryana Crime: नशे के लिए पति ने मांगे पैसे, नहीं देने पर पत्नी को जिंदा किया आग के हवाले
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर की रायपुर कॉलोनी में देर रात नशे में धुत शराबी पति को नशे के लिए पैसे देने से इनकर करने पर पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। महिला को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। 112को सूचित किया गया।
मामला देर रात का है जब नशे में धुत मृतक सुल्ताना का पति जुल्फान स्मैक के नशे में था और अपनी पत्नी से नशा करने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने चारपाई पर लेटी हुई पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। महिला के चिल्लाने पर घर से बाहर निकलते पड़ोसी आनन-फानन में उसके घर पहुंचे, जहां पर अंदर का माजरा देखते ही लोगों के होश उड़ गए। महिला को जल्द से देखकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालात देखते हुए महिला को पीजीआई रेफर कर दिया जो कि पीजीआई पहुंचने पर दम तोड़ गई।
वहीं मृतक महिला रिश्तेदारों का कहना है कि वह 112पुलिस को फोन करते रहे लेकिन पुलिस भी 2घंटे देरी से पहुंची, और मृतक महिला के पति को अपने साथ थाने ले गई। वहीं पर जब मीडिया कर्मियों ने थाने में जाकर इसके बारे में जानना चाहा तो थाने में बैठे पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि एसएचओ अभी यहां पर नहीं है और इस केस का आईओ अभी चंडीगढ़ में है, फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।।
मृतक सुल्ताना के रिश्तेदारों ने कहा कि सुल्ताना का पति जुल्फान अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, हमेशा नशे के लिए उससे पैसे मांगता रहता था, बताया जा रहा की घटना के दौरान भी मृतिका का पत्ती जुल्फान उस समय भी नशे में था वारदात के समय पैसों के लिए जुल्फान ने पहले अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घर से चिल्लाने की आवाज और धुआं देखकर आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो है दंग रह गए। जिसके बाद लोगों ने 112पर कॉल किया। एंबुलेंस बुलाकर जली हुई महिला को हॉस्पिटल ले गए महिला को पीजीआई रेफर कर दिया। बता दें कि महिला के पास 3बच्चे हैं जो प्लाई फैक्ट्री में काम करके अपने घर का गुजारा चला रही थी ।
मृतक का नाम सुल्ताना है और उसकी उम्र 32 वर्ष है इसके पति का नाम जुल्फान है जोकि स्मैक पीने का आदी है मृतक सुल्ताना के पास तीन लड़के हैं और वह खजूरी रोड पर स्थित तलवार प्लाई बोर्ड में लेबर का काम करके अपने घर का खर्चा चलाती है साथ ही वह अपने पति को नशा करने के लिए भी मना करती है लेकिन उसका पति उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता है और पैसे ना मिलने पर उसकी खूब पिटाई करता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply