HARYANA NEWS: ‘..मैं स्कूल में पढ़ा करता था’ हिसार में सीएम मनोहर लाल ने सुनाया बचपन का किस्सा

चंड़ीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज दूसरे दिन भी हिसार में हैं। फिलहाल वे गांव सातरोड़ में जनसंवाद कर रहे हैं। इसके बाद वे मिर्जापुर और बहबलपुर गांवों में भी जाएंगे। जजपा विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि डंके की चोट पर कह सकता हूं कि सीएम मनोहर लाल पर कोई भी जाति विशेष का लांछन नहीं लगा सकता। न ही इनकी ईमानदारी पर कोई शक कर सकता है। विधायक ने कहा कि भगाना गांव के अंदर 220केवी का सब स्टेशन बनाया जाए।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में हर काम के लिए चंडीगढ़ भागना पड़ता था। ट्रांसफर के लिए मास्टर को चंडीगढ़ जाना पड़ा। फिर गाड़ी में तेल डलवाने के लिए, खाने- पीने के लिए पैसे चाहिए होते थे। दलाल के माध्यम से ट्रांसफर होती। जब तक वह घर आता तब तक दूसरा उस जगह पर उसका तबादला करवा जाता।
‘95प्रतिशत टीचर इस पॉलिसी से संतुष्ट थी’
सीएम ने पूछा कि यहां पर कोई मास्टर बैठा है। तब सरकारी स्कूल का रिटायर्ड मास्टर आया। रिटायर्ड मास्टर ने कहा कि उस समय कोई पॉलिसी नहीं थी। सिफारिश और पैसे ही तबादले होते थे। इसमें प्रत्येक को मेरिट के आधार पर चांस मिलता है। 95प्रतिशत टीचर इस पॉलिसी से संतुष्ट थी।
बंसीलाल ने बदल दिए थे सारे टीचर-सीएम मनोहर लाल
सीएम ने कहा कि जब मैं स्कूल में पढ़ा करता था। तब बंसीलाल मुख्यमंत्री थे। वे मास्टरों से बड़े नाराज होते थे और कहते थे कि सड़कों के मोड़ और मास्टर की मरोड़ निकालकर छोडूंगा। उन्होंने सभी अध्यापकों के घर से 20मील दूर तबादले कर दिए। हमारे स्कूल में 38मास्टर में से एक महिला अध्यापिका को छोड़कर बाकी सबके ट्रांसफर कर दिए।
अमृत योजना में सड़कों का काम अधूरा है- सीएम
मनोनीत पार्षद राजपाल मांझू ने कहा कि अमृत योजना में सड़कों का काम अधूरा है। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि कितने समय में काम पूरा करोंगे। अधिकारियों ने कहा कि जल्द कर देंगे। तब सीएम ने कहा कि 1महीने में गलियां बनाने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि सामुदायिक केंद्र बनाना है। तब लोगों ने कहा कि हां बनवाना है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply