भारी बारिश को देखते हुए हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, ‘कम से कम बाहर निकले’

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जारिए एक बैठक की। इस बैठक में सीएम सभी जिलों के डीसी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हालात की जानकारी ली। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय की कमेटी रूम से मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से जिलों के डीसी से जुड़े। इस बैठक में बारिश के चलते उत्पन्न हुए हालातों पर चर्चा की गई ।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देंश दिए कि आम नागरिक को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो। साथ ही उन्होंने निचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भारी बारिश के चलते हरियाणा सरकार ने जारी की आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर जरूरत ना हो तो घर से बाहर कम से कम निकले।
मौसम विभाग ने बुधवार तक बारिश की संभावना जताई है। बारिश के चलते जरूरत पड़ने पर स्कूलों को बंद करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए NDRFऔर SDRF को बुलाया गया है निचले इलाकों में लोग फंसे है। तो उनके निकालने के प्रयास किए जा रहे है। बारिश के चलते प्रभावित लोगों के खाने और पीने के पुख्ता इंतजाम सरकार ने किए है।किसी भी तरह की समस्या के लिए बाढ़ हेल्पलाइन नंबर 1070, 1077, 112, 0172-2545938 (State landline no) पर संपर्क करें।
Leave a Reply