भूकंप से कांपी अफगानिस्तान और चिली की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के फैजाबाद में रविवार देर रातएक बार फिर धरती कांप उठी। अफगानिस्तान के साथ साथ चिली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 93 किलोमीटर दक्षिण पूर्व क्षेत्र रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई 180 किलोमीटर थी। हालांकि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ चिली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 तीव्रता मापी गई। इसे हल्के से मध्य तीव्रता का झटका बताया गया। इस भूकंप के झटके के कारण भी किसी तरह के जान-माल की क्षति नहीं सामने आई है।इसके साथ ही रविवार शाम को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तेज भूकंप आया । कैंपबेल खाड़ी के दक्षिण पूर्व में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के अनुसार कैंपबेल में रविवार शाम 7:39 बजे भूकंप से धरती हिली। भूकंप का केंद्र जमीन से 70 किमी नीचे था।
इसके पहले इसी साल 30 मार्च 2023 को चिली और अफगानिस्तान में एक साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दिन चिली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी। इसका केंद्र चिली की राजधानी सैंटियागो से दक्षिण-पश्चिम में 328 किलोमीटर दूर बताया गया था। वहीं पिछले महीने 29 जून को भी अफगानिस्तान की धरती हिली थी जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी। यह भूकंप शाम को लगभग 5 बजकर 5 मिनट पर आया था। वहीं इसका केंद्र फैजाबाद का पूर्वी दक्षिण पूर्व इलाका रहा था।
Leave a Reply