Haryana News: गोहाना में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
Sonipat News:हरियाणा में सोनीपत गोहाना में पुराना बस स्टैंड के निकट राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास गांव ईशापुर खेड़ी के युवक की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
गोहाना के गांव ईशापुर खेड़ी का अजय तीन साल पहले जमानत पर आया था। उसके बाद वह गोहाना में जींद रोड स्थित किसान कालोनी में रह रहा था। वह सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे स्कॉर्पियो में सवार होकर पुराना बस स्टैंड की तरफ आया था। उसने राजकीय कन्या स्कूल के दूसरी तरफ गाड़ी खड़ी की और काम करने चला गया। कुछ देर बाद जब वह गाड़ी की तरफ जाने लग तो उसी समय वर्ना कार सवार तीन युवक आए।
गोली मारकर युवक की हत्या
जानकारी के अनुसार, कार से उतरे दो बदमाशों ने अजय पर फायरिंग कर दी, जबकि एक कार में बैठा रहा। अजय जान बचाने के लिए लगभग 20मीटर तक भागा। वह लहूलुहान होकर रोड पर गिर गया। हमलावर कार में सवार होकर मौके से भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को स्कॉर्पियो में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply