Haryana Election Result: 'हाईकमान ने चाहा तो...', मतगणना में बीजेपी की रफ्तार बढ़ते ही अनिल विज ने कही ये बात

Anil Vij wishes become CM: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरु हो चुकी है। मतगणना के रुझानों के अवुसार, भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। जिसके बाद वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने चाहा तो वह हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री बन सकते है।
आपको बता दें, इससे पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह सबसे सीनियर नेता हैं, इसलिए उन्हें ही राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहिए। हालांकि, अनिल विज के लिए सीएम की कुर्सी पर बैठना आसान नहीं होगा। क्योंकि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुआई में पार्टी ने यह चुनाव लड़ा है।
अनिल विज की सीएम बनने की इच्छा
मतगणना में सामने आए रुझान के बाद अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है। अगर बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल भी जाता है तो भी अनिल विज का सीएम बनना बेहद मुश्किल है।
क्या हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी?
मतगणना में सामने आए रुझान के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बना सकती है। आपको बता दें, राज्य की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। जिसमें पार्टी का बहुमत का आंकड़ा 46 है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें जीतती दिखाई दे रही थी। लेकिन बाद में बीजेपी को बहुमत हासिल हुआ। अगर बीजेपी जीत हासिल करती है तो नायब सिंह सैनी का दूसरी बार सीएम बनना संभव है।
Leave a Reply