Jammu-Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में पांच विधायकों को लेकर छिड़ा संग्राम, विपक्ष को सता रहा खेला होने का डर

Jammu Kashmir Result Day:जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों में भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस में कांटे की टक्कर है। लेकिन उससे पहले पांच विधायकों को लेकर संग्राम छिड़ गया है। बता दें कि नए कानून के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पांच विधायक को उपराज्यपाल को मनोनित करने वाले हैं। इसे लेकर विपक्षी ऐतराज जता रहा है। उनका कहना है कि इससे एलजी को गैर जरुरी ताकत मिलेगी और फायदा भाजपा को होगा।
जम्मू-कश्मीर में कांटे की टक्कर
इस चुनाव में भाजपा अकेले चुनाव में उतरी है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन साथ चुनाव लड़ रही है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पीडीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ थी लेकिन 2018 में दोनों अलग हो गए थे। उसके बाद 2019 में विधानसभा चुनाव नहीं हुए थे क्योंकि धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। इस तरह से 6 साल के इंतजार के बाद कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए हैं। ऐसे में इस सरकार गठन में नामित विधायकों का क्या रोल होगा। इसे लेकर चर्चाएं तेज है।
विपक्ष को खेला होने का डर
भाजपा सूत्रों का कहना है कि 5 नामों की चर्चा होने लगी है जिन्हें विधायक बनाया जा सकता है। इनमें 4 नेता जम्मू के हो सकते हैं और एक कश्मीर का होगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के मुताबिक 5 विधायकों को नामिक किया जा सकता है। जिनमें तीन महिलाएं होंगीष ऐसे में दो विधायक महिला हो पुरुष हो सकते हैं। अब मनोनित विधायक को लेकर विपक्ष का कहना है कि यह पीछे के रास्ते भाजपा को सत्ता में लाने की साजिश है। जो अपने दम पर बहुमक से दूर रहेगी। इन पांच विधायकों को जोड़ लिया जाए तो संख्याबल 95 हो जाएगा। ऐसी स्थिति में सरकार गठन के लिए जादुईं आंकड़ा 48 का होगा।
Leave a Reply