Haryana News: मैंने कई बजट देखे हैं, मुझे लगता है कि ये सबसे अच्छा बजट है - कैबिनेट अनिल विज

चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा के बजट को भविष्यमुखी ( फ्यूचरिस्टिक) बजट बताया और कहा कि इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसको तैयार करने से पहले मुख्यमंत्री के पास करीब 11हजार सुझाव आए हैं, उनका अध्ययन करने के बाद ये बजट तैयार किया गया है। विज ने कहा कि हरियाणा के हर कोने में हर वर्ग तक विकास पहुंचाने के लिए हर क्षेत्र में प्रावधान किए गए हैं। विज ने कहा कि मैंने कई बजट देखे हैं, मुझे लगता है कि ये सबसे अच्छा बजट है।
विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार के बजट प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के बाद मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री ने कुल 2,05,017.29रूपए का बजट प्रस्तुत किया है, जोकि पिछले बजट अनुमानों से 13.70प्रतिशत अधिक है। ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के कई बजट देखे हैं, लेकिन इस बार का बजट सबसे बेहतरीन है। उन्होंने ये भी कहा कि ‘‘मैं समझता हूं कि हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर क्लास, हरियाणा के चप्पे-चप्पे तक विकास पहुंचाने के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं. मैंने बहुत बजट देखे हैं. यह सबसे बेहतरीन बजट है’’।
कांग्रेस पर किया पलटवार
वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि नायब सिंह सैनी के बजट में कुछ ज्यादा नहीं है, केवल आंकड़ों का जिक्र किया गया है, इस सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘बजट में सब बताया जाता है, जो कुछ किया आज तक, वह भी हमने बताया। कांग्रेस अपने समय में कभी कुछ करती ही नहीं थी, इसलिए उनके पास सिर्फ विरोध करने का काम है, और कोई काम नहीं है’’। ऊर्जा विभाग के बजट के संबंध में अनिल विज ने कहा कि ‘‘ऊर्जा विभाग का जो बजट होता है, हमारी अपनी भी रेवेन्यू बहुत ज्यादा होती है, ऐसा कोई बजट घटाया नहीं गया है, जो जो हमने प्रावधान किए थे, वह सभी इसमें रखे गए हैं’’।
Leave a Reply