Kiran Chaudhary in Bhiwani: किरण चौधरी ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- भाजपा के मंच पर आकर मिली संतुष्टि, श्रुति भी हुई खुश
Kiran Chaudhary in Bhiwani: कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने पर किरण चौधरी की बेबाक़ी भाजपा में आने पर भी बरकरार है। भिवानी में किरण चौधरी ने भाजपा की सराहना कर पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा और हिसार सांसद जयप्रकाश को आड़े हाथ लिया। किरण ने सांसद जयप्रकाश की सोच बेटियों के साथ इंदिरा व सोनिया गांधी के खिलाफ बताते हुए उन्हें पार्टी से निकालने तक की मांग कर डाली।
पूर्व मंत्री किरण चौधरी अब पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंगने लगी है। किरण के अब शहर में जगह जगह सम्मान समारोह हो रहे हैं। जहां वो भाजपा व भाजपा नेताओं की तथा सीएम व पीएम की जमकर सराहना कर रही हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं के एक एक बयान पर वो जमकर पलटवार करने में लगी है। किरण चौधरी के निशाने पर आज हुड्डा से ज़्यादा सांसद जयप्रकाश रहे।
किरण चौधरी सांसद जयप्रकाश को लिया आड़े हाथ
किरण चौधरी ने हिसार से सांसद जयप्रकाश (जेपी) को उनके विरासत वाले बयान पर आड़े हाथों लिया। किरण चौधरी ने पहले तो कहा कि जयप्रकाश से और उम्मीद भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश के इस बयान से उनकी बेटियों के विरोध की भावना दर्श रही है। इसके बाद कहा कि जयप्रकाश को ये भी नहीं पता कि वो बोल क्या रहे हैं। वो बताएँ कि नेहरू व राजीव गांधी के बाद कांग्रेस की विरासत किसने संभाली। वो इंदिरा गांधी व सोनिया के खिलाफ बोले रहे हैं।
पार्टी से निष्कासित करने की मांग
किरण चौधरी ने जयप्रकाश को कांग्रेस अपनी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। साथ ही कहा कि बंसीलाल की सोच 50साल आगे की थी। उन्होंने लाखों लोगों व बड़े नेताओं की मौजूदगी में श्रुति के सिर विरासत की पगड़ी रखी। वो चाहते तो ओर किसी के सिर पर भी रख सकते थे। पर बंसीलाल ने बेटी के सिर पगड़ी रख कर इतिहास रचा।
हुड्डा पर किरण चौधरी ने किया पलटवार
इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने किरण के कांग्रेस छोड़ने से कोई फर्क न पड़ने की बात कही थी। इस पर किरण ने कहा कि वो अपनी कमी क्यों मानेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी ने अपने दम पर तीसरी बार सरकार बनाई और हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
वहीं कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला द्वारा किरण के कांग्रेस छोड़ने पर मंथन करने पर किरण ने कहा कि वो सीनियर नेता हैं। वो समझते हैं कि जहां बाड़ ही खेत को खाती है, वैसा हाल कांग्रेस का है। कांग्रेस में पुत्र मोह में बाक़ी सभी को ख़त्म करना चाहते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply