Bahadurgarh Train Accident: बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आसौदा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
घटना सोमवार देर रात की है। रेलवे पुलिस बहादुरगड को सूचना मिली कि आसौदा स्टेशन के नजदीक दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। यह सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई। वहां दो युवकों के शव बरामद हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिए हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस आसौदा व आसपास इलाके में लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
बहादुरगढ में बढ़ रहे हैं रेलवे हादसे
बता दें कि बहादुरगढ़ इलाके में रेलवे ट्रैक हादसे बढ रहे हैं। दरअसल, लोग गलत तरीके से रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं और बहुत से लोग शाम के समय लाइनों पर बैठ जाते हैं। इस कारण अक्सर हादसे हो जाते हैं। लगातार हो रहे हादसों से लोग सबक नहीं ले रहे। किसी भी वक्त लोग रेलवे ट्रैक को गलत तरीके से क्रॉस करते देखे जा सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे लाइनों किनारे न चलें और न ही गलत तरीके से ट्रैक क्रॉस करें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply