HARYANA NEWS: सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ बिना भेदभाव के हो रहे है सभी कार्य- कंवरपाल गुर्जर

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में जगाधरी विधानसभा के गांव जाटों वाला में आज अल्प अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया।कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा बीजेपी को मुस्लिम विरोधी कह कर कुछ लोग बहकाने और केवल और केवल झूठ बोलने का काम करते है। भाजपा हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के ईमानदारी के साथ काम कर रही है और कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों की रिकॉर्ड तोड भीड़ बता रही है सभी वर्ग भाजपा के साथ है।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर में ढोल नगाड़ों के साथ सैंकड़ों ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों पर अल्पसंख्यक मोर्चा के काफिले के साथ सम्मेलन में पहुंचे। जगह-जगह कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने इस सम्मेलन को सफल बनाया। अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी भी सम्मेलन में मौजूद रहे। जगाधरी विधानसभा में इस सम्मेलन ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड दिए।
अधिकारों का हनन नहीं कर सकता सबको सबका हक मिल रहा है-कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी विधानसभा के अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन में हजारों की भीड़ देखकर गदगद हुए कैबिनेट मंत्री और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम को लेकर सभी में भारी उत्साह था। जो जगह थी वह भी कम पड़ गई। लोग इस बात से बेहद खुश हैं। मौजूदा सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। चाहे विकास कार्यो की बात हो या रोजगार की बात।
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इसी तरह गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड, गरीब वर्ग को रसोई गैस, शौचालय बनवाएं। इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड इन सब योजनाओं से प्रदेश की जनता बेहद खुश है और आज इन सभी योजनाओं को बड़ी सरल भाषा में कार्यक्रम में लोगों ने बताया। पोर्टल प्रणाली से सब खुश हैं। आज कोई किसी के अधिकारों का हनन नहीं कर सकता सबको सबका हक मिल रहा है। इससे जनता में बेहद खुशी है।
मुस्लिम समाज के लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे है- कंवरपाल गुर्जर
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग लगातार भाजपा के साथ जुड़ रहे है इससे भारतीय जनता पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सबका साथ सबका विकास अगर कोई भी पीछे रह जाएगा तो देश कैसे आगे बढ़ सकता है। माननीय प्रधानमंत्री ने देश के सभी जिलों का सर्वे करवाया। उस सर्वे में जो जिले पीछे थे उनमें से एक जिला मेवात भी था। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री को बुलाकर कहा कि मेवात सब जिलों के बराबर आना चाहिए। जितना पूर्व की सरकारों ने काम किया होगा।
देश नंबर वन तब बनेगा जब सब के सब नंबर वन बनेंगे- कंवरपाल गुर्जर
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उससे कई गुणा ज्यादा काम हम कर चुके है। देश नंबर वन तब बनेगा जब सब के सब नंबर वन बनेंगे। ऐसा नहीं हो सकता कि कुछ आगे निकल जाए और कुछ पीछे रह जाए। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि भाजपा को मुस्लिम समाज का विरोधी कहा जाता है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा किसी भी वर्ग के विरोधी नहीं है। कुछ लोग और कुछ दल जनता को बहकाने के लिए इस प्रकार का झूठ बोलते हैं और झूठ का प्रचार करते है। लेकिन सच्चाई सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि उनकी जगाधरी विधानसभा में कुछ इलाके ऐसे है जहां पर सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। और इन सभी इलाकों में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। पहले जो लोग सत्ता में थे उन्होंने इस बात की चिंता नहीं की और यह इलाका पिछड़ा हुआ था। कहीं सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। विकास कार्यो की दृष्टि से आज अनेकों कार्य यहां हो चुके है और जो शेष रह गए है वह भी जल्द पूरे हो जाएंगे। सभी विकास कार्यों से यहां के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। हम बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के साथ खड़े हैं और सभी के लिए काम कर रहे है और उसी के कारण आज सभी वर्गों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply