Farmers Protest 2024: एक बार फिर संसद घेराव की तैयारी में किसान, पुलिस ने लगाई धारा 144

नई दिल्ली: किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे। किसान 7 फरवरी को महापंचायत करने वाले है। जिसमें संसद घेराव का प्रस्ताव रखा जा सकता है। वहीं इसके देखते हुए प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा 7 और 8 फरवरी को धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें बताया गया कि लोगों को सूचना दी गई है कि किसानों के ट्रैक्टर मार्च की वजह से कुछ मार्गों पर डायवर्जन किया है।
जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2023 से किसान संगठन नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत किसानों ने सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को महापंचायत करने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में 8 फरवरी को दिल्ली में संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। साथ ही कई किसान संगठन और भी कई प्रस्ताव रख सकते हैं। वहीं प्रदर्शन को कुछ असामाजिक तत्व खराब कर सकते है। इसी को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
किसान सगठनों के इस ऐलान के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7 और 8 फरवरी को इलाकों में धारा में धारा 144 लागू कर दी गई। इसी के तहत अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 5 से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं हो सकते। साथ ही किसी भी प्रकार की जुलूसों निकालने पर रोक रहेगी। इसको लेकर पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। साथ ही पुलिस ने लोगों के लिए यातायात संबंधी जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी कर दिया है।
Leave a Reply