INDIAN IDOL 13 WINNER: सगा बेटा नहीं है ऋषि सिंह, ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी जिंदगी को लेकर किए कई बड़े खुलासे

INDIAN IDOL 13 WINNER: सोनी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विनर मिल गया है। इस शो की ट्रॉफी ऋषि सिंह ने अपने नाम की है। ऋषि सिंह को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख का इनाम भी मिला है। बता दें कि ये शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शोज में से एक है, जिसे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) होस्ट करते हैं। आदित्य नारायण (Aditya Narayan) शो के होस्ट रहे।
अयोध्या के ऋषि ने जीती ट्रॉफी
ऋषि सिंह की बात करें तो वह यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं और शो से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।बता दें, देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक मिला।
ऋषि सिंह की मानें तो वह अपने मां-बाप का सगे बेटे नहीं है उन्हें गोद लिया गया है। इस बात का खुलासा खुद ऋषि सिंह ने किया था। इंडियन आइडल के थिएटर राउंड के बाद घर पहुंचने पर ऋषि सिंह को पता चला था कि, उनके पेरेंट्स ने उन्हें गोंद लिया है।ऋषि ने कहा था कि, “मैं अपने मां-बाप का खून नहीं हूं लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता, तो शायद आज मैं इस मंच पर भी नहीं पहुंच पाता।
जिंदगी को लेकर किए कई खुलासे
उन्होंने बताया था कि मैंने जिंदगी में जितनी गलती की है। मैं मम्मी-पापा से उन सभी गलतियों की माफी मांगना चाहता हूं। मुझे भगवान मिल गए. वरना आज मैं कहीं सड़ रहा होता। मैं कहां होता मुझे नहीं पता लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता तो इस स्टेज तक कभी नहीं पहुंच पाता।ऋषि सिंह को गोद लेने के बाद उनके मां पापा को कई लोगों ने ताने कसे. लेकिन फिर भी उन्होंने ऋषि को प्यार किया।
Leave a Reply