BIGG BOSS OTT2: वीकेंड के वार में सलमान खान के हाथ में दिखी सिगरेट! लोग कर रहे ट्रोल

Salman khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों बिग बॉस की होस्टिंग में बिजी चल रहे है। लेकिन इन बीच भाईजान का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इतना ही नहीं इस फोटो से सलमान खान को ट्रोल भी किया जा रहा है। बिग बॉस के वीकेंड में सलमान खान के हाथ में सिगरेट नजर आ रही है जिसने बबाल खड़ा कर दिया है।
दरअसलअक्सर सलमान खान कंटेस्टेंट्स को ओटीटी पर ढंग से बिहेव न करने और गाली गलौच करने के लिए टोकते रहते हैं, लेकिन इस बार सलमान ने ऑन एयर शो पर कुछ ऐसा बोल दिया जो कि दर्शकों के लिए काफी अनकंफर्टेबल था। वहीं सलमान शो में धूम्रपान भी करते दिखे।
शो में सलमान खान वीकेंड का वार में घर सदस्यों की क्लास लगा रहे थे। जब सलमान साइरस को घर में टिेके रहने का ज्ञान दे रहे थे। वहीं सलमान खान इस बीच अपशब्द भी कहते दिखे। वहीं सलमान खान के उंगलियों में फंसी सिगरेट में लोगों को नजर आई। जिससे लेकर लोग उनको ट्रोल कर रहे है।
Leave a Reply