सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने पहुंचे भाईजान, नहीं रोक पाए अपने आंसू

Satish Koshish passed away: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात दिल्ली के पास गुरुग्राम में निधन हो गया। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। इसके साथ ही उनका पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया है। वहीं सतीश के अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री मौजदू रहे। इस बीच भाईजान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्या है इस वीडियो में चलिए आपको बताते है।
अंतिम दर्शन पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शामिल
दरअसल 9 मार्च के दिन बॉलीवुड के जिंदादिल और टैलेंटेड एक्टर सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। गुरुवार को दिल्ली के अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद एक्टर का शव अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया। अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी समेत तमाम सितारे एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। एक ओर जहां दोस्त सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम खेर फूट-फूट कर रोए. वहीं सलमान खान अपने आंसू छिपाते नजर आए।
सतीश कौशिक को देख भावूक हुए भाईजान
बता दें कि एक्टर के अंतिम दर्शन करने सलमान खान भी पहुंचे। इस दौरान भाईजान अपने दर्द को छिपा नहीं पाए। सोशल मीडिया पर सलमान खान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान गाड़ी में बैठकर अपने आंसुओं को छिपाते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान एफसी नाम ने एक ट्विटर पर भाईजान की एक वीडिया शेयर की गई है। इसमें भाईजान इमोशनल नजर आ रहे है। वीडियो में सलमान खान अपनी कार में बैठे नजर आ रहे है और अपने एक हाथ से अपने चेहरे पर आए आंसू को छिपाते नजर आ रहे है। सलमान खान सतीश कौशिक संग खास बॉन्ड शेयर करते थे।
Leave a Reply