भरी महफिल में ALLU ARJUN ने बोल दिया PUSHPA 2 का डायलॉग, फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
ENTERTAINMENT: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2इन दिनों काफी लाइमलाइट बटोर रही है। जब से फिल्म का पोस्ट सामने आया है तभी से फैंस पुष्पा के सीक्वल को लेकर बेसब्री से इतंजार कर रहे है। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने गलत से अपनी नई फिल्म का डायलॉग बोल दिया।
दरअसल एक्टर हाल ही में नई फिल्म बेबी के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे। जहां अल्लू अर्जुन से उनके फैंस ने अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2से कुछ करके दिखाने के लिए कहा। पुष्पा 2का नाम सुनते ही एक्टर भावनाओं में बह गए और फिल्म का डायलॉग कह डाला। वीडियो में अल्लू अर्जून कहते हैं- ईदंथा जारिगेदी ओकाते रूल मीड़ा जारगुतानादादी, पुष्पा गाड़ी रूल। जिसका हिंदी में मतलब है यहां पर सब एक का ही रूल चलता है और वह है पुष्पा का रूल।
बता दें, पुष्पा 2 का डायलॉग वायरल होने के बाद फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ृता नजर आ रहा है।रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 में भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Video) धाकड़ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म साल 2024 के मई तक सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply