पान मसाला की एड करना शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को पड़ा भारी, सरकार का मिला नोटिस
Entertainment: पान मसाला के प्रचार को लेकर सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है और ये एक्शन बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर पर पड़ा है। बता दें कि पान मसाला के प्रचार में शामिल शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के नाम एक नोटिस जारी किया गया है। वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ की अवमानना याचिका पर केंद्र सरकार ने अपना जवाब भी दे दिया है।
पान मसाला प्रसार को लेकर तीन एक्टर को नोटिस
इस मामले में केंद्र सरकार कहा कि उच्चतम न्यायालय इस मामले की सुनवाई कर रहा है। लिहाज़ा यह याचिका खारिज कर दी जाए। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई की भी तारीख कोर्ट ने तय कर दी है। अगली सुनवाई की तारीख 9 मई 2024 तय की गई है। बता दें कि कोर्ट ने एक अवमानना याचिका पर पारित कर केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह याचिकाकर्ता के प्रतिवेदन पर निर्णय लें।
किस शख्स ने डाली है कोर्ट में याचिका
गौरतलब है कि पान मसाला की एड कर रहे एक्टर शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन पदम सम्मान से सम्मानित हैं। वहीं इस याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता मोतीलाल यादव का कहना है कि उनका ये कदम युवाओं के लिए सही नहीं है। सितारों के ऐसा करने से लोगों भ्रमित हो रहे हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार ने पान की एड करने से इंकार कर दिया है। यानी एक इंटरव्यू में एक्टर से पान मसाला एड को लेकर सवाल किया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि पान मसाला की एड करने से उन्होंने मना कर दिया है। अब वह कभी भी पान मसाला की एड नहीं करेंगे। हालांकि पन की नई एड में वह देखे गए थे हालांकि उसको लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि वह पहले की सूट की गई वीडियो है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply