England vs Australia Ashes 2023: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, उस्मान ख्वाजा के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है। पांच मैचौं की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैड की टीम ने 2 विकेट पर 28 रन बना लिए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 386 रनों पर आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 144 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। वहीं एलेक्स कैरी ने 66 रन बनाकर वापस लौट गए। ख्वाजा ने शतकीय पारी खेलते ही अपने नाम एक रिकार्ड भी दर्ज कर लिया है। उन्होंने 2022 के बाद अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट की बराबरी कर ली है। ख्वाजा और जो रूट ने सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 7-7 शतक अपने नाम किए है। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 6 शतक है।
बता दें कि एशेज सीरीज के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का आगाज हो गया है। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जो रूट ने 152 की बेहतरीन पारी खेली खेली थी। जिसके बदौलत उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रेडमैन ने 29 टेस्ट शतक लगाए थे। मगर रूट ने अब उन्हें पछाड़ दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply