Telangana के DGP को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह
Telangana Election: तेलंगाना में गिनती खत्म हो चुकी है। यह कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ वोटिंग के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलना DGPको भारी पड़ गया है। खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर तेलंगाना के DGPअंजनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की है। CSबर्खास्तगी की कार्रवाई जारी करने की प्रक्रिया में हैं। दरअसल, रविवार सुबह DGPने राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ मतगणना के बीच हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
खबरों के मुताबिक,इस बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। इसके बाद चुनाव आयोग ने DGPकुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।
तेलंगाना में कांग्रेस का CMचेहरा कौन होगा?
तेलंगाना में मुख्यमंत्री चेहरे की बात करें तो कई नेता ऐसे हैं जिन्हें दावेदार माना जा रहा है। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद कैप्टन एन उत्तमकुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और मल्लू भट्टी विक्रमार्क जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा मोहम्मद अज़हरुद्दीन भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है।
तेलंगाना में जीत का सबसे ज्यादा श्रेय रेवंत रेड्डी को मिल रहा है। यही वजह है कि रेवंत रेड्डी CMपद के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। रेड्डी 2019 में जीतने वाले तेलंगाना के तीन कांग्रेस लोकसभा सांसदों में से हैं। इस चुनाव में भी रेवंत तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply