Adipurush : इन वजहों से दर्शकों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी Adipursh, जानिए
Adipurush Review: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही। हम आपको बताने जा रहे हैं वो वजहें जिनकी वजह से लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आ रही।
फिल्म का लेखन
कोई भी फिल्म अपने दर्शकों को अपने लेखन से ही जोड़ती है जितनी जबरदस्त फिल्म का लेखन होगा उतना ही दर्शक उस फिल्म से जुड़ाव महसूस कर पाएंगे और जब कहानी किसी पौराणिक कथा पर हो तो लेखन और महत्वपूर्ण हो जाता है। फिल्म देखने के बाद लोग आदिपुरुष की लिखावट को कोस रहे हैं। इस फिल्म को ओम राउत ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसके डायलॉग्स मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। फिल्म के डायलॉग्स इतने बुरे हैं कि आपको ये लगेगा ही नहीं कि आप रामायण की री-टेलिंग देखने आए हैं।
रावण का हेयर स्टाइल विराट कोहली से प्रेरित
पौराणिक कथाओं पे आधारित फिल्म में आप किस तरीके से कलाकारों को पेश करते हैं वो भी बहुत मायने रखता है। क्या उन कथाओं में जैसे चरित्र का वर्णन किया गया था उस तरह से स्क्रीन पर कलाकारों को दर्शाया गया है या नहीं। आदिपुरुष चरित्रों को दर्शाने को लेकर पहले से ही विवादों में रही । पहले भगवान हनुमान के लुक को लेकर तो अब वहीं फिल्म में रावण के हेयरस्टाइल को विराट कोहली से प्रेरित बताया जा रहा है साथ ही साथ दर्शकों को मेघनाथ का लुक टैटू आर्टिस्ट की तरह लग रहा है जिसकी वजह से फिल्म की आलोचना हो रही है ।
फिल्म के अंधेरे एक्शन सीक्वेंस
'आदिपुरुष' एक ऐसी कहानी पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें कई सारे एक्शन सीक्वेंस हैं। मगर दर्शकों को फिल्म में किसी एक्शन सीक्वेंस को देखकर वो थ्रिल महसूस नहीं होता, जो रामानंद सागर की रामायण में हुआ करता था। क्लाइमैक्स में जो सीक्वेंस है, उसमें रौशनी ही नहीं है। सब अंधेरा-अंधेरा लगता है। ऐसा लगता है कि आप बैटमैन देख रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि शायद मेकर्स फिल्म की कमियों को इस अंधेरे में ही छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
रामायण की गलत व्याख्या की गई
वहीं जिन्होंने ये फिल्म देखी हैं उन्हे ये भी लगता है कि रामायण की इस फिल्म में गलत व्याख्या की गई है। सीता माता को कभी युद्ध के मैदान में लाया ही नहीं गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply