HARYANA NEWS: 2 युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के बदमाशों में पुलिस का कितना खौफ रह गया है, इसकी बानगी रेवाड़ी में बीती रात हुई एक युवक की हत्या से देखने को मिलती है। शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गुरुग्राम नगर निगम में काम करने वाले रेवाड़ी नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान के बेटे की उसी के दोस्तों ने कांच की बोतल से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
खबरों के मुताबिक, रेवाड़ी की धारूहेड़ा चुंगी का रहने वाला करीब 28वर्षीय संदीप उर्फ भतीजा नामक युवक बीती देर शाम अपने घर पर बैठा हुआ था। अचानक उसके दो दोस्त आए और ऑटो में बैठाकर उसे अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के राजीव नगर धक्का बस्ती में तीनों दोस्तों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिस पर दोस्तों ने संदीप की गर्दन पर कांच की बोतल से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
देर रात करीब 10:00बजे किसी युवक ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो संदीप खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था, जिसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मगर कुछ भी हो, इस पूरे मामले में अभी तक हत्या के असल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply