Dhiraj Sahu Tax Raid : ‘ जब कांग्रेस है तो Money Heist की जरुरत किसे है’, PM Modi ने एक बार फिर कसा तंज

Dhiraj Sahu Tax Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा। छापेमारी में रविवार तक कुल 351 करोड़ रुपए बरामद हुए। जिसके बाद इस राशि के और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। ये एजेंसी की तरफ से की गई छापेमारी में अब तक की ससबे अधिक राशि है। वहीं अब इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने भाजपा की आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, “भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ फिक्शन की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70सालों से प्रसिद्ध हैं और काउंटिंग जारी हैं।’दरअसल, भाजपा ने धीरज साहू घर से मिले रुपये के जो फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं उसे लेकर भाजपा ने वीडियो बनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
इससे पहले भी पीएम मोदी ने किया था ट्वीट
वहीं जिस दिन नगदी बरामद होने की खबर सामने आई थी उस दिन भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और लिखा था, “देशवासियों को इन नोटों के ढेर को देखना चाहिए और फिर इनके नेताओं के ईमानदार भाषणों को सुनना चाहिए।”दूसरी तरफ कांग्रेस इस पूरे मामले पर बैकफुट पर नजर आ रही है।
9 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
दरअसल, 6दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9ठिकानों पर छापा मारा गया था और तलाशी ली गई थी। केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी की धीरज साहू के घर से बरामद हुई भारी नगदी मामले की जांच अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय भी कर सकती है। आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है।
Leave a Reply